2023 Indian Premier League RRvsLSG-आईपीएल 2023

2023 Indian Premier League RRvsLSG-IPL में आज के मैच में कौन कौन सी टीम खेलने वाली है| IPL Me Aaj Ke Match Me Kaun Kaun Si Teem Khelne Wali Hai

आज के मैच में आमने सामने आने वाली टीमें हैं राजस्थान रॉयल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स। आईपीएल 2023 में आज 19 अप्रैल बुधवार  शाम 07:30 बजे राजस्थान रॉयल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेल जाना है। टॉस 30 मिनट पहले होगा।  राजस्थान रॉयल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स इन दोनो टीमों के बीच आज़ यह  मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा। जो कि राजस्थान रॉयल्स का होमग्राउंड भी है। राजस्थान कि टीम इस समय शानदार खेल रही है टीम ने पिछले मुकाबले में गुजरात को हराया था इस स्थिति में दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक इस आईपीएल सीजन में 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसने सिर्फ एक मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ गंवाया था।उसके बाद से उन्होंने लगातार तीन मैच जीते हैं। सीजन का अपना पहला मुकाबला भी वो जीते, तो अब तक वे 5 में से 4 मैच जीत चुके हैं

बात करें लखनऊ सुपर जायंट्स की तो केएल राहुल की अगुवाई वाली इस टीम ने अब तक खेले 5 मैचों में 2 मैच हारेऔर 3 मैच जीते हैं पिछले तीन मुकाबलों में वो लगातार दो मैच जीतने के बाद अपना अंतिम मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 विकेट से हार चुके हैं फिर एक बार उनके सामने विरोधी टीम के मैदान में खेलने की चुनौती है।

तो अब आपको बताते हैं कि आज के मैच में कौन कौन खेलने वाला है और कौनकौन खेल सकता है

2023 Indian Premier League RRvsLSG-राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेलने वाले 25 खिलाड़ी

(कप्तान) संजू सैमसन, नवदीप सैनी, कुणाल राठौर, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, रियान पराग, आर अश्विन., ध्रुव जुरेल, एडम ज़म्पा, शिमरोन हेटमायर, एम अश्विन, देवदत्त पडिक्कल, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, जो रूट, डोनावोन फरेरा, केएम आसिफ, अब्दुल पीए, केसी करियप्पा

2023 Indian Premier League RRvsLSG-राजस्थान रॉयल्स के 25 में पहले 11 खिलाड़ी

  1. संजू सैमसन (कप्तान-कीपर)
  2. यशश्वी जायसवाल
  3. ध्रुव जुरेल  
  4. रियान पराग
  5. जोस बटलर 
  6. संदीप शर्मा
  7. ट्रेंट बोल्ट
  8. शिमरन हेटमायर
  9. रविचन्द्रन अश्विन 
  10. युजवेंद्र चहल
  11. एडम जम्पा 

2023 Indian Premier League RRvsLSG-लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की तरफ से खेलने वाले 25 खिलाड़ी

(कप्तान) केएल राहुल, कृष्णप्पा गौतम, काइल मेयर्स, आयुष बडोनी,  मनन वोहरा, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, मोहसिन खान, मयंक यादव, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, नवीन-उल-हक, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, युद्धवीर चरक

2023 Indian Premier League RRvsLSG-लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के 25 में पहले 11 खिलाड़ी 

  • (कप्तान) के. एल. राहुल
  • निकोलस पूरन(विकेटकीपर)
  • युधवीर सिंह चरक
  • दीपक हुडा
  • काइल मायर्स
  • मार्कस स्टोनिस
  • मार्क वुड
  • आवेश खान
  • क्रुनाल पंड्या
  • रवि बिश्नोई
  • आयुष बडोनी
मैच का मैदानसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
मैच का समयशाम 7:30 बजे
टीमराजस्थान रॉयल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स
मैच की तारीख19 अप्रैल,  बुधवार

2023 Indian Premier League RRvsLSG-राजस्थान vs लखनऊ के बीच हुए  कुल आईपीएल मैच 

राजस्थान रॉयल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक आईपीएल में 2 मैच हुए हैं और दोनो में ही लखनऊ सुपर जायंट्स को हार का मुँह देख्नना पड़ा है

अब आपको बता दें किन चैनल पर आप आईपीएल मैच देख सकते हैं

तो आप स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल डिस टीवी में 607 नंबर पर, टाटा स्काई में 460 नंबर पर, सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर देख सक्ते हैं

इसके अलावा मैच के दिवाने मोबाइल भी jio app पर इन मैचों को देख सकते हैं ओर जिन के पास jio app की सुविधा नहीं है वो चिंता ना करें क्योंकि वो लोग UTUBE पर भी online इस मैच को देख सकते हैं।

दोस्तों मैं जल्द ही आईपीएल की पूरी जानकारी आप लोगों को इसी चैनल पर उपलब्ध कराऊँगा बस मुझे कुछ वक़्त दिजिये. आप लोगों का  प्यार और सहयोग चाहिये कि जरूरत है जल्द ही मैं आप लोगों को नई नई जानकारी इस चैनल पर देता  रहूँगा

Leave a Comment