Happy Birthday Master Blaster Sachin-सचिन ने अपने जीवन की हॉफ सेंचुरी पूरी की, 50 के हुए

50 साल के हुए सचिन तेंदुलकर,क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर आप के लिये हम लाये हैं उनके जीवन की कुछ यादें

Sachin Tendulkar- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर आज 50 साल के हो गए हैं।और आज उनको जन्मदिन की बधाई खिलाड़ियों से लेकर सेलिब्रिटी नेता और उनको जान से भी ज्यादा चाहने वाली जनता सभी देने में लगे हुए हैं

न तेंदुलकर जिन्हें लोग क्रिकेट का भगवान मानते हैं आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट की दुनिया के बड़े से बड़े  खिलाड़ियों से लेकर पॉलिटिशियन सेलिब्रिटी सभी उन्हें शुभकामनाये महान खिलाड़ी सचिदे रहे हैं।

Happy Birthday Sachin

आज का दिन देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी बहुत महत्वपूर्ण है है,  आज ही के दिन यानि 24 अप्रैल 19723 को सचिन तेंदुलकर का जन्म हुआ था। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलने लगे थे और उनके नाम सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है

सचिन तेंदुलकर ने बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलन शुरु कर दिया था औरउन्होने बहोत मेह्नत की, और केवल 16 साल कि उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। सचिन जी अकेले खिलाड़ी हैं जिन्होंने शतकों का शतक लगाया है।। उन्होंने अपने क्रिकेट कैरिअर में टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक और एकदिनि क्रिकेट में 49 शतक मिलाकर पूरे 100 इंटरनेशनल  शतक लगाये हैं सचिन के टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन  34347 रन लगाये जो कि एक रिकॉर्ड है। और अभी तक इस रिकॉर्ड को कोइ तोड़ नहीं पाया है। सचिन ने अपने 22 साल के कैरिअर में कई ऐसे कीर्तिमान बनाये जो कि अब तक बरकरार हैं सचिन तेंदुलकर एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 सेंचुरी बनाई है.

क्रिकेट की दुनिया में मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का मुंबई में 6000 स्क्वायर फीट का बंगला है  जिसकी कीमत करीब ₹75 करोड़ से ज्यादा होगी .

सचिन तेंदुलकर के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो आज तक नहीं टूट पाए हैं. इस साल यानि 2023 में सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ 175 मिलियन डॉलर यानि 1450 करोड़ रुपए है. जो कि  कोहली और धोनी की नेटवर्थ से ज्यादा है और वो अब तक उनसे ज्यादा अमीर क्रिकेटर हैं.

उनकी यानि सचिन  की  नेटवर्थ में ऑटोमोबाइल्स, रियल एस्टेट, ब्रांड एंडोर्समेंट, इन्वेस्टमेंट  उन्हें मिलने वाली फीस, और अन्य संपत्तियाँ शामिल है. सचिन देश और दुनिया के कई बड़े बड़े ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं जिनमें अनअकैडमी, बीएमडब्ल्यू, कैस्ट्रॉल इंडिया, एयरटेल, लुमिनस इंडिया, कैनन,सनफीस्ट, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, बजाज, जैस्पर ग्रुप, फिलिप्स पेप्सी, कोका कोला, एडिडास, अमित एंटरप्राइजेज,वीजा, अवीवा इंश्योरेंस, सैन्यो, बूस्ट,बीपीएल और एमआरएफ टायर्स आदि शामिल है

क्रिकेट की दुनिया के अलावा सचिन तेंदुलकर ने अन्य कई कारोबार में भी निवेश किया हुआ है. उनके  के पास आईएसएल टीम केरला ब्लास्टर्स और प्रीमीयर बैडमिंटन लीग के रूप में बेंगलुरु ब्लास्टर्स में हिस्सेदारी भी है।

Sachin Tendulkar ने होटल और रेस्टोरेंट भीअपना निवेश किया है। हालाँकि सचिन क्रिकेट में एक्टिव नहीं है लेकिन फिर भी उनकी कमाई ₹50 करोड़ से अधिक है. सचिन के बिजनेस और अन्य फीस के रूप में उनकी मासिक कमाई करीब ₹50 करोड़ महीने है. सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के आइकॉन भी हैं जिसके लिए वो सालाना ₹6.5 करोड़ सेलरी लेते हैं।

क्रिकेट में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सचिन तेंदुलकर को खेल रत्न, पद्मश्री, पद्म विभूषण और अर्जुन अवार्ड मिल चुके हैं सचिन तेंदुलकर एक्टिव रूप से चैरिटी मैच और अन्य टूर्नामेंट में  जुड़े  रहते हैं. इनमें रोड सेफ्टी सीरीज के लिए रिटायर्ड क्रिकेटर्स के क्रिकेट मैच आदि शामिल हैं।

सचिन तेंदुल्कर ने अपने क्रिकेट कैरिअर में हमेशा और हर परिस्थिति में एक बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं

सचिन कि पत्नी  अंजलि

सचिन को अंजलि से प्यार हो गया था जो कि एक डॉक्टर हैं। उन्होने अंजलि से शादी की, सचिन का एक बेटा और एक बेटी है

सचिन पत्नी अंजलि का साथ अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ  साझेदारी मानते हैं

 बेटा अर्जुन

सचिन बेटे अर्जुन को क्रिकेट में ही आगे बढ़ा रहे हैं जो कि अच्छा खेलता है अर्जुन क्रिकेट की पिच पर पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं

भाई अजीत

सचिन की जिंदगी में भाई अजीत का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि भाई अजीत ने सचिन को आगे न बढ़ाया होता तो शायद हम सचिन के बल्ले की जादूगरी से वंचित रह जाते

 

 

Leave a Comment